नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने कुछ दिन पहले पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत (Rohanpreet) संग शादी की है। दोनों ने गुरुद्वारे में शादी रचाई है। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हुए थे।
Google Pay के लोगो में किया जा रहा बदलाव, जानिए कैसा दिखेगा नया लोगो
अब नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई वीडियो (New Video) शेयर की है। जिसमें वो अपने पति के साथ नजर आ रही है।
View this post on Instagram
#MehendiDaRang 🥰♥️ @rohanpreetsingh @itsjassilohka @rana_sotal Love This Song! #NehuPreet
फैमिली डिनर एंजॉय करने पहुंचीं प्रेग्नेंट करीना कपूर खान
नेहा का करवा चौथ का लुक देखने लायक था। वीडियो में नेहा ‘मेहंदी दा रंग’ गाने पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह अपनी हथेलियों में लगी मेहंदी और हाथ में पहने हुए चूड़े को दिखाती हैं। इसके बाद वीडियो में उनके पति रोहनप्रीत सिंह की एंट्री होती है। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है।