नई दिल्ली| मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने शनिवार को एमबीबीएस और बीडीएस स्नातक कार्यक्रमों की पहले राउंड की काउंसलिंग का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया।
नीट 2020 के जरिए मेडिकल कोर्सों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी अब पहले राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया ssc.nic.in पर
इससे पहले एमसीसी ने शुक्रवार को नीट काउंसलिंग का प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया था। इस रिजल्ट में अभ्यर्थियों से पूछा गया था कि गड़बड़ी संबंधी कोई भी सूचना 6 नवंबर को शाम 8 बजे तक एमसीसी को ईमेल के जरिए दे सकते हैं। सुझाव और संशोधन के बाद एमसीसी ने अब फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
अभ्यर्थी अब एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in से नीट काउंसलिंग रिजल्ट 2020 व सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ से एमसीसी रिजल्ट पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। अलॉटमेंट लेटर पाने के बाद अभ्यर्थी बुकिंग टिकट की प्रक्रिया शुरू करेंगे जिससे कि अलॉट किए गए कॉलेज में रिपोर्टिंग की जा सके।