उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा क्षेत्र के विनयपुर गांव की मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है और भारतीय जनता पार्टी के नेता मनुपाल बंसल और पाठ की इजाजत देने वाले इमाम अली हसन सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज यहां कहा कि विनयपुर गांव की मस्जिद में गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में पुलिस उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने खेकड़ा थाने में तहरीर दी।
भारतीय सीमा में घुसपैठ की साजिश? अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास पकड़ी गई संदिग्ध नाव
इसके आधार पर भाजपा की जिला कार्यकारिणी सदस्य मनुपाल बंसल, उनके परिचित खैला गांव निवासी ऋषिपाल, मस्जिद के मौलाना व बसौद निवासी अली हसन और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इन सभी पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है । माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।