प्रयागराज| हॉस्टलों को लेकर यूजीसी से जारी गाइडलाइन में एक कमरे में एक छात्र के रहने की बात कही गई है। इविवि के ज्यादातर छात्रावासों में अधिकांश कमरे डबल या ट्रिपल सीटेड हैं। जाहिर है इविवि प्रशासन पहले पुराने अंत:वासियों को यूजीसी के निर्देशानुसार सिंगल सीट कमरे आवंटित करेगा और उनके बाद ही नवप्रवेशियों की बारी आएगी।
इविवि के पास 15 हॉस्टल हैं, जिसमें 1516 कमरे हैं। इसमें तारा चंद्र हॉस्टल के सभी कमरे सिंगल सीटेड हैं जबकि डायमंड जुबली और जीएन झा हॉस्टल के कुछ कमरे सिंगल सीटेड हैं बाकी सभी हॉस्टलों में ज्यादातर कमरे डबल या ट्रिपल सीटेड हैं। सभी हॉस्टलों में 3000 छात्र-छात्राओं के रहने की क्षमता है।
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला बेटे की राजनीतिक स्थापना के लिए पटरी पर बैठे : हिम्मत सिंह गुर्जर
यूजीसी के आदेश पर सिर्फ 1516 छात्रों को हॉस्टल आवंटित किया जा सकता है। जबकि नए शैक्षिक सत्र में औसतन एक हजार छात्रों को कमरे आवंटित किए जाते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के पास पुराने छात्रों को ही हॉस्टल देना चुनौती होगी। ऐसे में नव प्रवेशी छात्रों को हॉस्टल मिल पाना मुश्किल होगा।