लाइफस्टाइल डेस्क। सारा अली खान ज्यादातर शार्ट्स और स्टाइलिश ड्रेसेज में नजर आती हैं। लेकिन इसके साथ ही उनका सूट लव भी अक्सर नजर आ जाता है। फिर वो चाहे कंफर्टेबल क्लासिक कुर्ता सेट हो या फिर फेस्टिव लुक। फेस्टिवल के मौके पर सारा अक्सर ही कुर्ते के साथ अपना शाही अंदाज दिखाती नजर आती हैं। जिसे देख उनके फैंस क्रेजी हो जाते हैं।
दिवाली और भाई दूज पर भी सारा का कुर्ता लुक भी काफी अट्रैक्टिव है। दरअसल, भाई दूज के मौके पर सारा ने भाई इब्राहिम के साथ फोटो शेयर की है। जिसके साथ वो फैंस को बधाई देती दिख रही हैं।
सारा ने फैंस को भाई दूज की बधाई देने के लिए नीले रंग का गोल्डन गोटापट्टी वर्क वाला कुर्ता कैरी किया है। अबु जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ नीले रंग के अनारकली कुर्ते में सारा भाई के साथ पोज दे रही हैं। जिसमें उनका लुक फेस्टिव रेडी है। वहीं भाई इब्राहिम भी ग्रे एंड ग्रीन कलर के कुर्ते पायजामे में बहन के साथ दिखे।
वहीं दिवाली के मौके पर भी सारा रॉयल ब्लू कलर के कुर्ते और चूड़ीदार पायजामे में पोज देती दिखी थीं। सब्यसाची के डिजाइन किए हुए इस कुर्ते पर गोल्डन बॉर्डर लगा है। हेमलाइन और नेकलाइन पर लगा गोल्डन बॉर्डर इसे काफी रिच लुक दे रहा है। वहीं इस कुर्ते के साथ मैच किया यलो कलर का दुपट्टा इसे एक्स्ट्रा ट्रेंडी लुक दे रहा है। वहीं दुपट्टे पर भी गोल्डन बॉर्डर को ऐड किया गया है।
जबकि इस लुक के साथ सारा ने हैवी ईयररिंग्स और न्यूड शेड की लिप को मैच किया है।