उत्तर प्रदेश के बहराइच में गुरुवार को एक युवक का शव नहर के पास मिला । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि युवक के उसके सुसराल वालों से संबंध अच्छे नहीं थे और उसकी पत्नी अलग रह रही थी।
तीन वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में मिली फांसी
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि खैरीघाट इलाके के भकुरहा गांव का परशुराम ठेलिया लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। बुधवार को वह ठेलिया लेकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं आया। परिजन उसकी तलाश करने लगे।
गुरुवार को उसका शव इमामगंज और शिवपुर के बीच सरयू नहर के पास मिला है। मृतक के दोनों हाथ और पैर रस्सी से बांधे गए थे। पुलिस ने युवक के ससुराल वालों को पूछताछ के लिए बुलाया है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है।