नई दिल्ली| आईपीएल 2020 में एक बार फिर अपने बल्लेबाजी से हर किसी को अपना मुरीद बनाने वाले एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने बड़ा अपडेट दिया है।
एबी डिविलियर्स ने यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और बैंगलोर की टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी ने मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया था।
मॉर्निंग वॉक पर निकले छात्रों को ट्रक ने कुचला, चालक फरार
साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर और मुख्य कोच मार्क बाउचर ने एबी डिविलियर्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर कहा, ‘एबी के साथ कोविड के पहले बात चल रही थी, वह हमेशा ही चर्चा में रहते हैं, जब वह अच्छी क्रिकेट खेलते हैं, अगर मैं सच बोलूं तो आपसे।
आगे के लिए मैंने उनसे अभी तक कोई चर्चा नहीं की है, वह आईपीएल में खेल रहे हैं और उनका आईपीएल काफी अच्छा भी गया है।’ एबी डिविलियर्स रिटायरमेंट के बाद भी आईपीएल में लगातार अच्छा खेलते नजर आए हैं और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए साउथ अफ्रीका की टीम डिविलियर्स से बातचीत कर सकती है।