नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बेटी समीशा की तस्वीरें और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। गुरुवार को दोनों को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया। फोटोज में शिल्पा, समीशा को गोद में लिए हुए नजर आ ही हैं। इन तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।
गौहर खान ने जैद दरबार संग शेयर की सेल्फी
तस्वीरों में समीशा व्हाइट हेडबैंड और ब्लू ड्रेस में काफी क्यूट लग रही हैं। वहीं, शिल्पा भी ब्लू आउटफिट में नजर आ रही हैं। फैन्स समीशा की क्यूटनेस को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं। हाल ही में शिल्पा ने अपने मदरहुड एक्सपीरियंस को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 45 की उम्र में मां बनने पर उनका कैसा रिएक्शन था।
View this post on Instagram
शिल्पा ने नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर में कहा, ‘योगा की वजह से मुझमें काफी बदलाव आए हैं। मुझे याद है कि जब वियान हुआ था और मैं पहली बार मां बनी थी तब काफी अलग एहसास था। उस वक्त काफी मुश्किलें आईं, लेकिन अब चीजें काफी आसान लगती हैं।’
शिल्पा ने आगे कहा, ‘मुझमें गट्स हैं कि 45 की उम्र में मैं दूसरे बच्चे की मां बनी। जब मैं 50 साल की हो जाऊंगी तब शमिशा 5 साल की हो जाएंगी। मैं दूसरों की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती। मैं एक मां होने के नाते जो कर सकती हूं उसमें अपना बेस्ट देती हूं।’