अरब सागर में बीते गुरुवार को क्रैश हुए भारतीय नौसेना के मिग-29 K विमान के लापता दूसरे पायलट की तलाश तेज कर दी गई है।
हादसे के बाद लापता कमांडर निशांत सिंह का पता लगाने के लिए नौसेना के जहाजों और विमानों की व्यापक तैनाती की गई है। निशांत मिग-29 K के उन दो पायलटों में से एक हैं जो 26 नवंबर को गोवा के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
रविवार को विमान का कुछ मलबा लोकेट किया गया। तलाशी के दौरान लैंडिंग गियर, टर्बोचार्जर, फ्यूल टैंक इंजन और विंग इंजन काउलिंग सागर में देखे गए।
रामादल ट्रस्ट के संतों ने रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाने की मांग की
नौ युद्धपोतों और 14 विमानों के अलावा भारतीय नौसेना के तेज इंटरसेप्टर को तट के साथ पानी में भी खोज के लिए तैनात किया गया है। मरीन/कोस्टल पुलिस भी तलाश में है और आसपास के मछली पकड़ने वाले गांव खंगाले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि मिग-29 K ट्रेनर विमान गुरुवार शाम करीब 5 बजे अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार पायलटों में से एक को बचा लिया गया था जबकि कमांडर निशांत सिंह का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले भारतीय नौसेना ने बयान जारी कर बताया था कि ये मिग-29 INS विक्रमादित्य पर मुस्तैद था। बीते कुछ दिनों में जब भारतीय नौ सेना ने मालाबार एक्सरसाइज़ में हिस्सा लिया है तब मिग-29K भी इसमें शामिल रहा रहा है।