नई दिल्ली । सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बुधवार से संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब की 6 दिन की यात्रा पर जा रहे हैं।
सेना प्रमुख की यह यात्रा इस मायने में ऐतिहासिक है कि कोई भारतीय सेना प्रमुख पहली बार संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब की यात्रा पर जा रहा है। इस दौरान जनरल नरवणे दोनों देशों की सेनाओं के अपने समकक्षों और शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे।
यूपी में उद्योगों की स्थापना के लिये निवेशकों दिया जाय अधिक से अधिक प्रोत्साहन: सीएम योगी
सेना प्रमुख बुधवार और गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात में रहेंगे जहां वह सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने तथा संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे।
यात्रा के दूसरे चरण में वह 13 और 14 दिसंबर को सऊदी अरब में रहेंगे जहां वह सैन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श करेंगे। वह सऊदी अरब सेना के मुख्यालय के साथ साथ सैन्य अकादमी का भी दौरा करेंगे। सेना प्रमुख का राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय जाने तथा वहां संस्थान के छात्रों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।