नई दिल्ली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। उम्मीदवार आज 10 दिसंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो cbse.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप केलिए फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन छात्राओं ने सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों से वर्ष 2020 में 10वीं की परीक्षा पास की है, वे स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (केवल नवीनीकरण) 28 दिसंबर 2020 को या उससे पहले जमा करनी है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बीए में प्रवेश के लिए नया कटऑफ जारी
कितने रुपये की स्कॉलरशिप
दो साल तक (11वीं और 12वीं के दौरान) प्रति माह 500 रुपये मिलेंगे।
उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले सीबीएसई स्कॉलरशिप स्कीम की दो कैटेगरी के तहत आवेदन कर सकते हैं-
- सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए + 2 स्टडी के लिए सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम।
- 2019 में सिंगल गर्ल चाइल्ड 10वीं पास के लिए सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के ऑनलाइन आवेदन का नवीनीकरण।