न्यूयॉर्क। ताजा अध्ययन में वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क में किए गए बदलावों और उसके प्रभावी होने का मूल्यांकन किया है। वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पाया है कि नायलॉन से बने दो परतों वाले मास्क सामान्य मास्क की तुलना में ज्यादा प्रभावी हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क की प्रभावी होने के मसले पर कई अध्ययन पहले भी आ चुके हैं। किस चीज से बना मास्क ज्यादा प्रभावी है इस बारे में वैज्ञानिकों ने एक और अध्ययन किया है।
Market: जल्द ही बाजार में आएगी गिरावट, अपनाएं यह निवेश रणनीति, होगा मुनाफा
दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान वायरस से बचाव के लिए चेहरा ढंकने के तमाम उपकरण और मास्क बाजार में देखे जा रहे हैं। दावा यह किया जाता रहा है कि ये चीजें पारंपरिक मास्क के मुकाबले कोरोना संक्रमण से बेहतर तरीके से बचाव करती हैं। हालांकि, वैज्ञानिकों कहते हैं कि मास्क या चेहरे को ढंकने वाले दूसरे उपकरणों के प्रभाविता को लेकर कम अध्ययन हुए हैं। नए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने मास्क की उपयोगिता का मूल्यांकन वायरस से संपर्क में आने के आधार पर किया है।