नई दिल्ली| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट (GATE 2021) का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षार्थी gate.iitb.ac.in पर जाकर पेपर वाइज और शिफ्ट वाइज डेटशीट चेक कर सकते हैं। गेट परीक्षा अगले साल फरवरी महीने की 5,6, 7,12,13 और 14 तारीख को पूरे देशभर में होगी।
परीक्षा दो पालियों (सुबह और दोपहर बाद) में होगी। प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2021 में जारी किया जाएगा। इस साल गेट में दो नये विषय पर्यावरण विज्ञन, इंजीनियरिंग व मानविकी और सामाजिक विज्ञान जोड़े गए हैं।
डिप्लोमा इंजीनियर भर्ती के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन
यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल
- गेट परीक्षा के एडमिट कार्ड 8 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे।
- गेट परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में एमटेक और एमएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।







