नई दिल्ली| न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने लडकी को जन्म दिया है। विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को हाल में ही टी20 और फिर टेस्ट सीरीज में मात दी थी। केन विलियमसन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की तस्वीर को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
आईआईटी कानपुर में शुरू होंगे सायबर सिक्योरिटी के 3 नए मास्टर कोर्स
केन विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार बल्लेबाजी की थी और पहले टेस्ट मैच में 251 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। न्यूजीलैंड की टीम ने दोनों ही टेस्ट मैचों को एक पारी शेष रहते हुए अपने नाम किया था। टेस्ट मैचों से पहले कीवी टीम ने टी20 सीरीज को भी 2-0 से अपने नाम किया था। हालांकि, उस सीरीज में केन विलियमसन टीम का हिस्सा नहीं थे और टिम साउदी ने टीम की कप्तानी की थी।