नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म शकीला का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में ऋचा, एडल्ट स्टार शकीला के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में शकीला के एक मामूली लड़की से एडल्ड स्टार बनने की कहानी को दिखाया जाएगा। ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी की भी झलक देखने को मिली।
ट्रेलर की शुरुआत एक न्यूज रिपोर्ट से शुरू होती है जिसमें बताया जाता है कि एडल्ट स्टार सिल्क स्मिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है जिससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा धक्का लगा है। इस बीच शकीला (ऋचा चड्ढा) के पिता की मौत की वजह से मां उसे शहर लेकर आ जाती है। मां बेटी शकीला से कहती, ”इस शहर में अगर रहना है तो मुझे सड़क पर बिकना होगा या फिर तुझे परदे पर।” इसके बाद वह फिल्मों में काम करना शुरू कर देती है।
अनुष्का शर्मा ने शेयर की प्रेग्नेंसी से पहले की फोटो, लिखा- अब मैं इस तरह नहीं बैठ सकती
इस बीच पकंज त्रिपाठी की एंट्री होती है जो फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलीम के किरदार की भूमिका निभा रहे हैं। शकीला की सक्सेस उसे अपने स्टारडम खोने का डर सताने लगता है। यहीं से वह शकीला को बदनाम करने की साजिश में जुट जाता है। ट्रेलर के अंत में शकीला, सलीम से बोलती है, ”मैंने जो भी किया, खुलेआम किया, पूरे देश के सामने, किसी को धोखा नहीं दिया। किसी से जोर जबरदस्ती नहीं की है कि वे मेरी पिक्चर आकर देखें।” फिल्म का ट्रेलर शानदार है। अब देखना है कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं।