उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गोसाईंगंज में पुलिस के मंगलवार को अपहरण के आरोपी साढ़ू को दुलारमऊ गाँव के पास इंद्रा नहर पटरी से गिरफ्तार कर अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज धीरेंद्र कुशवाहा के मुताबिक 20 दिसंबर को गोसाईंगंज थाने पर जल्लाबाद निवासी अयोध्या प्रसाद ने अपने सगे साढ़ू कासिमपुर गांव निवासी मटरू रावत के खिलाफ अपने बेटे रूपेश कुमार उर्फ सुवेतिक (4) के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
पीड़ित के मुताबिक 19 दिसंबर को उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था तभी उसके साढ़ू ने सिघाड़ा खिलाने के बहाने बाइक पर बिठा कर अपहरण कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मटरू की पत्नी कुछ दिन पूर्व नाराज होकर कहीं चली गई।
कार्यों में लापरवाही बरतने वाले चार खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी निलंबित
आरोपी को शक था कि अयोध्या प्रसाद ने ही उसकी पत्नी को भगाने में मदद की है जिसके बाद उसने बेटे के अपहरण करने के बाद अयोध्या को पत्नी वापस करने की धमकी दी। मुकदमा लिखने के बाद पुलिस ने कई टीमें बना कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। जिसे मंगलवार को दुलारमऊ गांव के पास से गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद करने के बाद जेल भेज दिया।
उधर, बच्चे रुपेश कुमार उर्फ सुवेतिक के अपहरण के बाद गोसाईंगंज पुलिस टीम द्वारा 48 घंटे के अंदर बच्चे को बरामद करने के साथ आरोपी के गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने पर पुलिस टीम को स्थानीय लोगों ने सम्मानित किया।