नई दिल्ली। यमन के अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट की घटना की केंद्र सरकार ने निंदा की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि हाल ही में गठित सरकार के कैबिनेट सदस्यों के आने पर कल (बुधवार) अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट की भारत कड़ी निंदा करता है। हम हमले में मारे गए लोगों, यमन के जनता और पीड़ित परिवारों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त करते हैं।
India strongly condemns the attack at Aden airport yesterday upon the arrival of Cabinet members of the recently formed Govt. We express our sincere condolences to people & Govt of Yemen & families of those who were killed in the attack: MEA Spokesperson Anurag Srivastava pic.twitter.com/9vJTI1eNDr
— ANI (@ANI) December 31, 2020
बता दें कि यमन के दक्षिणी शहर अदन के हवाई अड्डे पर बुधवार को भीषण धमाका हुआ था। यह धमाका नव गठित कैबिनेट के सदस्यों को लेकर आए विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ देर बाद हुआ। इस धमाके की चपेट में आकर 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 लोग घायल हुए हैं। धमाके की वजह की जानकारी नहीं मिली है और न किसी संगठन ने जिम्मेदारी ली है।
हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के स्थानांतरण को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी
बता दें कि प्रतिद्वंद्वी दक्षिणी अलगाववादियों के साथ समझौते के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल होने और पिछले हफ्ते शपथ ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक सईद के नेतृत्व में मंत्री अदन लौट रहे थे। बता दें कि देश में वर्षों तक चले गृह युद्ध के दौरान यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार सऊदी अरब की राजधानी रियाद से स्व निर्वासित स्थिति में काम कर रही थी।