लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आशियाना के न्यू गुड़ौरा निवासी मोह मद फय्याज (60) सरोजनीनगर के अमौसी औद्योगिक क्षेत्र (नादरगंज) स्थित एक निजी कंपनी में खरादी का काम करते हैं।
बताते हैं कि शनिवार सुबह करीब 8.15 बजे फय्याज बाइक से नादरगंज जा रहे थे। तभी सरोजनीनगर के कानपुर रोड स्थित एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने फय्याज की बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे फय्याज बाइक सहित रोड पर गिर गए।
किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया ने थामा प्रसपा का दामन, शिवपाल ने दिलाई सदस्यता
इस हादसे में फय्याज गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने ट्रक का पीछा किया तो ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक का पता लगा रही है।
उधर गंभीर रूप से घायल फय्याज को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।