नई दिल्ली। ब्रॉडबैंड कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए प्लान और ऑफर ला रही हैं। इसी कड़ी में ACT Fibernet ने यूजर्स को 20 प्रतिशत ज्यादा डेटा के साथ 1000GB तक फ्री डेटा ऑफर करना शुरू कर दिया है। कंपनी 1000जीबी तक फ्री डेटा अपने ऐनुअल प्लान्स के साथ दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।
कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, अफेयर की खबरें गर्म
799 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
कंपनी के इस प्लान का नाम सिल्वर प्रोमो ब्रॉडबैंड प्लान है। अगर यूजर इस प्लान को 6 महीने के लिए सब्सक्राइब कराते हैं, तो उन्हें 6 महीनों के लिए 1000जीबी डेटा फ्री मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी इस प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स के कोई इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं लेती है। आम तौर पर इस प्लान में यूजर्स को हर महीने FUP लिमिट के साथ 1000जीबी डेटा मिलता है।
1,049 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
यह कंपनी का प्लैटिनम प्रोमो प्लान है। इसमें हर महीने 2000जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान को 6 महीने के लिए सब्सक्राइब कराने पर फ्री इंस्टॉलेशन के साथ ही 1000जीबी एक्स्ट्रा डेटा मुफ्त में मिलेगा। 6 महीने के प्लान को सब्सक्राइब कराने के लिए 6,294 रुपये देने होंगे। प्लान की एक और खास बात है कि इसमें नेटफ्लिक्स सब्सक्रिक्शन पर हर महीने 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
अब Nokia 5.3 को बेहद सस्ते दामों में खरीद सकेंगे, कमाल के फीचर्स से लैस है फोन
1,349 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
ACT फाइबरनेट का यह डायमंड प्लान है। इसमें कंपनी 300Mbps की स्पीड से FUP लिमिट के साथ 3TB डेटा ऑफर कर रही है। इस प्लान को कंपनी दो सेमी-ऐनुअल पैक के साथ ऑफर कर रही है। पहले पैकेज में यूजर्स को 6 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 8,094 रुपये देने होंगे। इसके बदले कंपनी यूजर्स को एक महीने की एक्स्ट्रा फ्री सर्विस, फ्री वाई-फाई राउटर और 6 महीने की वैलिडिटी के साथ 1000जीबी डेटा दे रही है। प्लान में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पर 350 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इस प्लान के दूसरे पैकेज की बात करें तो इसमें एक महीने की फ्री सर्विस को छोड़कर बाकी सारे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
श्रीलंका दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे से की मुलाकात
20 प्रतिशत एक्स्ट्रा डेटा ऑफर
कंपनी उन यूजर्स को 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा डेटा दे रही है, जो ACT फाइबरनेट के ऐनुअल प्लान को सब्सक्राइब कराते हैं। इसके अलावा प्लान में स्टैंडर्ड 1000जीबी फ्री डेटा भी दिया जा रहा है, जो पूरे सब्सक्रिप्शन पीरियड के लिए वैलिड है। मान लीजिये आपने कंपनी के 799 रुपये वाले प्लान को 16,188 रुपये में एक साल के लिए सब्सक्राइब कराया है, तो इसमें आपको हर महीने 20 प्रतिशत (3300जीबी एक्स्ट्रा डेटा) के साथ 1000जीबी और एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। इसके साथ ही आपको कंपनी नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पर भी 350 रुपये का कैशबैक देगी।