लखनऊ। तालकटोरा पुलिस ने सी ब्लॉक राजाजीपुरम तालकटोरा के रहने वाले रंजीत यादव को विधानसभा के फर्जी प्रवेश पत्र के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी वही प्रॉपर्टी डीलर रंजीत यादव है जिस पर 15 दिसंबर को एमआईएस चौराहे के पास जानलेवा हमला हुआ था पुलिस ने उस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था।
अपराधिक प्रवृत्ति के रंजीत यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में 5 मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर तालकटोरा ने बताया कि मुखबिर द्वारा पता चला था कि रंजीत यादव अपनी कार पर फर्जी विधानसभा का पास लगा कर घूम रहा है।
उन्होंने बताया कि रंजीत यादव की एक्सयूवी कार पर चिपके विधानसभा प्रवेश पास की जब शासन से रिपोर्ट मंगवाई गई तो पता चला कि इस तरह का कोई पास रंजीत यादव नाम के व्यक्ति को जारी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा का फर्जी पास लगाकर कार से घूम रहे रंजीत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
अवैध संबंधों के चलते पति की करायी हत्या, हत्यारोपी पत्नी प्रेमी संग गिरफ्तार
यहां सवाल यह उठता है कि अपराधिक प्रवृत्ति के रंजीत यादव को विधानसभा का फर्जी पास कैसे हासिल हुआ और विधानसभा में प्रवेश कि इस अपराधी को क्या आवश्यकता थी।
फर्जी पास के साथ पकड़े गए रंजीत यादव की गिरफ्तारी के बाद यह सवाल भी उठना वाजिब है कि अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को जिस व्यक्ति द्वारा फर्जी पास उपलब्ध कराया गया है कहीं ऐसा तो नहीं कि इस तरह के फर्जी पास और लोगों को उपलब्ध कराए गए हो जो विधानसभा व सचिवालय की सुरक्षा में घातक भी सिद्ध हो सकते हैं।