वैसे तो शादी-विवाह को लेकर हम सभी ने तमाम रीति-रिवाज सुने हैं, लेकिन ऐसा शायद ही हममें से किसी ने सुना हो कि शादी से पहले लड़की के लिए मां बनना जरूरी हो।
इस बारे में सुनकर एकबारगी तो किसी को भी यकीन नहीं होगा, लेकिन यह हैरानीजनक प्रथा आज भी देश में रहने वाली एक जनजाति में बिना किसी रोक-टोक जारी है।
इस जनजाति में सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि, तलाक़ के कायदे भी अजीब हैं।
उपरोक्त रीति से शादी करने के बाद अगर कोई लड़का किसी लड़की को तलाक देना चाहता है, या उससे अलग होना चाहता है तो उसे एक विशेष पूजा करवानी होती है, जिसमे बहुत खर्च आता है। इसी कारण यहां तलाक के अधिक मामले नहीं देखे जाते।







