उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले में बीमार को खून उपलब्ध कराने की एवज में पैसा वसूलने वाले संविदा पर कार्यरत एक शव वाहन चालक की जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने सेवा समाप्त कर विभागीय जांच के आदेश दिये है।
अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिला अस्पताल में परसपुर इलाके के रहने वाले फूलचंद्र नामक एक मरीज की तबीयत बिगड़ने पर उसे रक्त की आवश्यकता पड़ी।
तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से कंटेनर ड्राइवर की मौत, आरोपी चालक फरार
जिस पर उसके तीमारदार से शव वाहन चालक चंद्र प्रकाश सिंह ने रक्त उपलब्ध कराने के नाम पर सात हजार रुपये वसूल लिये।
उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर श्री शाही ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शव वाहन चालक की सेवा समाप्त कर विभागीय जांच सिटी मैजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी को सौंप दी।