लखनऊ। गोसाईंगंज के शहजादपुर में दिव्यांग एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव खून से लथपथ खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। इसके मौका मुआयना किया। इस मामले में महिला के भाई ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस ने देर रात इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की।
गोसाईंगंज के अमेठ शहजादपुर निवासी प्रदीक कुमार अवस्थी अपनी दिव्यांग बहन रेखा अवस्थी और भाई प्रदीप उर्फ आशू अवस्थी के साथ रहते हैं।
रविवार सुबह गांव के बाहर अमेठी के रहने वाले श्रवण रावत की बाग में रेखा अवस्थी का शव पड़ा मिला। महिला के गले पर धारदार हथियार के निशान मिले। शव खून से लथपथ था। सुबह खेती के काम से निकले लोगो ने महिला का शव पड़ा होने की सूचना गोसाईंगंज पुलिस को दी। महिला की हत्या की सूचना पाकर मौके पर डीसीपी साउथ रवि कुमार, एडीसीपी साउथ सुरेश चंद्र रावत व इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, महिला का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया।
वहीं, महिला मानसिंक और शारीरिक रूप से दिव्यांग थी। अब पुलिस दिव्यांग महिला घर से बाग तक कैसे पहुंची? इसकी गुत्थी सुलझाने का प्रायास कर रही है। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया। टीम ने मौके से कुछ नमूने उठाए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई बिन्दु साफ हो सकेंगे।
पुलिस ने दबोचे तीन वाहन चोर, कब्जे से आठ गाड़ियां बरामद
करीबियों पर शक की सुई घूमी
पुलिस का मानना है कि दिव्यांग महिला की गला रेतकर हत्या उसके करीबी ने ही की है। इस मामले में पुलिस का कहना है कातिल उनके परिवार में ही छिपा हुआ है। वहीं, पुलिस का कहना है कि रेखा के भाई भी अपने बयान पर टिके हुए नहीं है। उनके बयान बार-बार बदल रहे है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही पड़ताल में सामने आया कि दोनों भाई नशे के आदी हैं। वे दोनों हर प्रकार का नशा करते हैं।
डीसीपी साउथ ने कहा जल्द होगा खुलासा
डीसीपी साउथ रवि कुमार का कहना है कि कुछ साक्ष्य मिले हैं। जिससे पुलिस जल्द ही हत्यारों तक पहुंच जाएगी। इसके साथ ही खुलासे के लिए दो टीमें गठित की गई है।
खून उपलब्ध करने के एवज में पैसा वसूलने वाले वाहन चालक की सेवा समाप्त
रुपये के विवाद में हत्या की आशंका
पुलिस का कहना है कि प्रदीप कुमार अवस्थी की तहरीर पर शाहजहांपुर कस्बा अमेठी गोसाईगंज के रहने वाले खुर्शीद और जमील को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार अवस्थी ने 12 दिसंबर 2020 को गुड़म्बा में स्थित अपने प्लाट को 84 लाख रुपये में बेचा था। जिसका सारा रुपया उन्होंने अपने गांव के ही खुर्शीद और जमील के पास सुरक्षित रखवा दिया। जिसके बाद प्रदीप कुमार शनिवार को रुपये वापस मांगने गए। प्रदीप का कहना है कि खुर्शीद और जमील की नियत खराब हो गई और उन्हें पैसा देने से इनकार कर दिया। प्रदीप का कहना है कि उनका 84 लाख रुपये हड़पने वाले खुर्शीद और जमील ने ही उनकी बहन की हत्या की है। इंस्पेक्टर गोसाईगंज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।