नई दिल्ली। जियोमी इंडिया ने देश में अपना बिल्कुल ही नया Mi NoteBook 14 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। यह लैपटाप बिल्कुल ही नए 10th जेनरेशन के Intel कोर i5-10210U Comet lake प्रोसेसर वाला लेटेस्ट लैपटॉप है। इस लैपटॉप में एक इंट्रीगेटेड 720p एचडी वेबकैम भी उपलब्ध होगा। Mi NoteBook 14 लैपटॉप तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
रियलमी जल्द ही लांच कर सकता है सी सिरीज का धमाकेदार नया स्मार्टफोन
इस लैपटॉप के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है। वही Mi Notebook 14 लैपटॉप के 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन 49,999 रुपये में आएगा। इस लैपटॉप में Nvidia MX250 का सपोर्ट मिलेगा। Mi Notebook 14 एक पतला और लाइट वेट लैपटॉप है। इसका वजन 1.5 किग्रा है। यह मेटल चेचिस बॉडी में आएगा।