लखनऊ। सरोजनीनगर पुलिस ने नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में घरेलू सामान बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुआ सामान चोरी का है।
थाना प्रभारी सरोजनीनगर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सैनिक ग्राउण्ड के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गए। ग्राउण्ड के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर आरोपितों को दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम कटी बगिया हरौनी रोड बंन्थरा निवासी अनुराग गौतम, वैभव नगर बिजनौर रोड निवासी सूरज गौतम, कटरा मोहल्ला बिजनौर सरोजनीनगर निवासी सनी कुमार बताया है। आरोपितों की जामा-तलाशी और उनकी निशानदेही पर पुलिस एलईडी टीवी, होम थियेटर, घडी व घरेलू सामान बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद हुआ माल चोरी का है। आरोपित चोरी का माल बेचने की फिराक में थे।
जो बाइडेन शपथ ग्रहण से पहले बोले – यह अमेरिका के लिए नया दिन
रेकी कर देते थे वारदात को अंजाम
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों का संगठित गिरोह है। जो कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देता है। दिन के समय में आरोपित ताला लगे घरों की रेकी करते हैं और देर रात चिन्हित किए घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।