लखनऊ। बंथरा इलाके में मार्ग दुर्घटना में अरब से लौटे युवक की गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की इलाज के दौरान सांसें थम गईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी बंथरा ने बताया कि बेटी गांव का रहने वाला विनीत (25) अरब में नौकरी करता था। कुछ दिनों पहले को लखनऊ आया था।
शुक्रवार सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल से अपनी बहन से मिलने के लिए तेरवा हरौनी जा रहा था तभी रास्ते में नगवा नाले के पास सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चलते गाड़ी रोड के किनारे खंती में जा गिरी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया मृतक अविवाहित था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।







