लखनऊ। सरोजनीनगर की एक महिला ने चार लोगों पर मानसिक रूप से विक्षिप्त पति को बहला-फुसलाकर करीब 2 साल पहले जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सरोजनीनगर के अनौरा गांव निवासी किसान कमलेश की पत्नी माधुरी के मुताबिक उसका पति कमलेश मानसिक रूप से मंदबुद्धि का है। माधुरी का आरोप है कि जालौन जिले के लहचुरा निवासी इंद्रेश, उसके भाई धीरेंद्र कुमार सिंह और राजधानी के सेक्टर-जी एलडीए कॉलोनी निवासी बृजेश गुप्ता व पप्पू धवन नामक व्यक्ति ने उसके पति को बहला-फुसलाकर उसकी गाटा सं या 430 में दर्ज .7370 हेक्टेयर जमीन अपने नाम करा ली।
मजदूर ने मफ़लर का फंडा बनाकर लगाई फांसी, मानसिक बीमारी से था ग्रस्त
माधुरी का आरोप है कि उक्त जमीन के एवज में आरोपियों ने उसे कोई रकम भी नहीं दी। माधुरी का कहना है कि बाद में जब उसे इसकी जानकारी हुई तो उसने इसकी शिकायत तहसील से लेकर थाने तक की, लेकिन ना तो उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई और ना ही उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हो सकी।
जिसके बाद उसने पुलिस उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई। कई पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद एसीपी कृष्णानगर के आदेश पर बुधवार को सरोजनीनगर थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।