लखनऊ। बीते शनिवार को विकासखंड मलिहाबाद की ग्राम पंचायत मवई कला के प्राथमिक विद्यालय में जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में शौचालय व सरकारी ईटों की हेराफेरी को लेकर विवाद हो गया था।
ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डंडों से पीटते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी। पीडि़त ने मलिहाबाद कोतवाली में रोजगार सेवक व उसके साथी के नाम तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
पूर्व प्रधान पीडि़त विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि बीते शनिवार को ग्राम फतेहपुर मजरा मवई कला के प्राथमिक विद्यालय में जन चौपाल का आयोजन चल रहा था। जिसमें सैकड़ों की सं या में लोग उपस्थित थे, तभी जन चौपाल में उपस्थित अधिकारियों द्वारा शौचालय व सरकारी नाली के ईट खोदकर घर लाने से संबंधित चर्चा हो रही थी।
सैन्य कर्मी को पीटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य हमलावरों की तलाश जारी
इस पर रोजगार सेवक मनोज कुमार तिवारी ने पीडि़त को अपने साथी निशांत तिवारी के साथ मिलकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मारने दौड। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक उन लोगों ने उसको मारना शुरू कर दिया। आरोपितों ने पीडि़त का गला दबाकर जान से मारने की नियत से लात घूंसों और डंडों से मारने लगे।
यह देख वहां पर मौजूद प्रीतम, शैलेंद्र, राजकुमार, मालती, मिश्रीलाल, उमेश, सुरेश, राहुल आदि व श्यामलाल, मटरू, शिवनाथ, छविनाथ, शंभू एवं महेश ने बीच-बचाव कर पीडि़त को बचाया। पीडि़त वहां से जान बचाकर निकल पाया। पीडि़त ने मलिहाबाद कोतवाली में तहरीर देकर रोजगार सेवक मनोज कुमार एवं निशांत तिवारी के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी एवं एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।