पंजाब। पंजाब के तरनतारन में बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी को मार गिराया है। तरनतारन में सीमा सुरक्षा बल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, भारत पाक सीमा पर स्थित सेक्टर खालड़ा में तैनात बीएसएफ जवानों के शनिवार सुबह साढ़े चार बजे पाकिस्तान की तरफ से कुछ हरकत महसूस की।
BSF & NCB jointly foiled smuggling attempts today in Tarn Taran district by detecting suspicious movement of a Pakistan intruder ahead of the fence in India's territory. Sensing threat, BSF fired & shot dead 1 Pak intruder & seized heroin (14.805 kg), pistol: BSF, Punjab Frontier pic.twitter.com/dQTX8Gosun
— ANI (@ANI) February 13, 2021
जवानों ने देखा कि कुछ तस्कर प्लास्टिक की पाइप के माध्यम से भारतीय इलाके में कुछ फेंक रहे थे। इस पर बीएसएफ के जवानों ने उन्हें चेतावनी दी है। आवाज सुनते ही पाक तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी है। इस पर बीएसएफ जवानों ने भी फायरिंग की तो पाकिस्तानी तस्कर भाग गए हैं। बताया जाता है कि फायरिंग के दौरान घुसपैठ की कोशिश कर रहा एक पाकिस्तानी तस्कर मारा गया है।
आप ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा, कहा- बीजेपी के राज में हिन्दू सुरक्षित नहीं
इसके बाद चलाए तलाशी अभियान में वहां प्लास्टिक की एक पाइप (12 फीट )और हेरोइन के 14 पैकेट बरामद किए गए। यह बरामदगी बीओपी खालड़ा स्थित बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने बुर्जी नंबर 130 /2 से की है। तरनतारन के एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि हेरोइन की बरामदगी में थाना खालड़ा में मुकदमा दर्ज करके पता लगाया जाएगा कि हेरोइन की इतनी बड़ी खेप किन तस्करों तक पहुंचाई जानी थी।