महाराष्ट्र के जलगांव जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, यावल तालुका के कि गांव में मजदूरों से भरी ट्रक पलट गई. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हैं।
जलगांव पुलिस का कहना है कि एक ट्रक के पलट जाने से 16 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक जिले के अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे। पुलिस ने कहा कि पपीते से लदे ट्रक के पलटने से मजूदरों की मौत हो गई, जो कि राजाओन गांव के एक मंदिर के पास आधी रात पलट गई थी।
अखिलेश यादव ने घायल बाइक सवार को भिजवाया अस्पताल
पुलिस ने कहा कि पांच मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है।