लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 89 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। यही नहीं, देश के कई शहरों में पेट्रोल 99 का आंकड़ा पार कर 100 के करीब पहुंचता दिख रहा है।
कच्चे तेल की कीमतें भी लगातार मजबूत हो रही हैं. हालांकि भारत में पेट्रोलियम की कीमत भारतीय बॉस्केट में आने वाले जिस कच्चे तेल पर निर्भर करती हैं, उस पर दाम का असर 20 से 25 दिन बाद दिखता है।
शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार, सेंसेक्स 52000 के पार, निफ्टी की भी तेज रफ्तार
इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 88.99 रुपये और डीजल 79.35 रुपये लीटर हो गया है। इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल 95.46 रुपये और डीजल 86.34 रुपये लीटर, चेन्नै में पेट्रोल 91.19 रुपये और डीजल 84.44 रुपये लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 90.25 रुपये और डीजल 82.94 रुपये लीटर हो गया है।
इस समय लगभग सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे हैं। कई शहरों में तो पेट्रोल 95 रुपये के पार हो गया है। पिछले एक साल में पेट्रोल में करीब 18 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।
शहर———पेट्रोल——डीजल
दिल्ली——-88.99—–79.35
मुंबई———95.46—-86.34
चेन्नई——–91.19—-84.44
कोलकाता—-90.25—-82.94