उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में आज बाइक पर हाईटेंशन विद्युत तार टूटकर गिरने से उस पर सवार तीन दोस्तों की मृत्यु हो गई, ये जन्मदिन मनाने के लिए केक लेकर घर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार शोभा छपरा गांव निवासी 20 वर्षीय अनुज सिंह जन्मदिन मनाने के लिए गांव के ही दो दोस्तों 20 वर्षीय सोनू गुप्ता व 17 वर्षीय छोटू सिंह के साथ बाइक पर बाजार केक लेने गया था। केक लेकर घर लौटते समय गांव के लालझारी देवी इण्टर कालेज के पास ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत तार टूट कर अचानक बाइक पर गिर गया और तीनों तीनों दोस्तों करंट लगने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
पार्षद पति के साथ दरोगा को बदसलूकी करना पड़ा भारी, एडीसीपी ने किया लाइन हाजिर
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही वहां पहुंचे एसडीएम बैरिया प्रशांत नायक ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।
इस बीच जिलाधिकारी अदिति सिंह ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है और एसडीएम बैरिया को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।