लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस ने महज 2 घण्टे में अपहरकर्ता के कब्जे से 16 वर्षीय किशोरी को सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी गोमतीनगर ने बताया कि हुसडिय़ा गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी की मां ने मंगलवार रात्रि बेटी के अपहरण होने की सूचना दी थी। पीडि़ता ने अपहरणकर्ता के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित का मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाया था। देर रात आरोपित की लोकेशन विरामखण्ड-5 के पीछे रेलवे लाइन के किनारे वाली रोड पर आ रही थी। पुलिस टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया।
पानी की टंकी पर चढ़ी दो सगी बहनें, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कुल्ली खेड़ा सुशांत गोल्फसिटी निवासी सन्नी कुमार बताया है। आरोपित के खिलाफ पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।