लखनऊ। सरोजनीनगर से 4 दिन पहले अपने घर जिला हरदोई जाने के लिए निकला एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद रिश्तेदार ने सरोजनीनगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।
सरोजनीनगर के अनौरा गांव निवासी विवेक कुमार यादव के मुताबिक हरदोई जिले के शाहाबाद स्थित कालागढ़ निवासी उसकी मौसी का बेटा मोहित यादव 16 यहां अनौरा में अपनी मौसी के घर रह कर एक निजी विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र है। विवेक का कहना है कि मोहित बीती 27 फरवरी को हरदोई स्थित अपने घर जाने के लिए यहां से निकला था, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा।
रिटायर हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, पड़ोसी युवकों के दुर्व्यवहार से था परेशान
बाद में परिचितों और रिश्तेदारी में उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं कोई अता पता नहीं चल सका। जिसके बाद अनहोनी की आशंका को लेकर विवेक ने इसकी सूचना सरोजनीनगर थाने पर दी।
पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोर का पता लगा रही है।