उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रधानमंत्री (पीएम) आवास आदि योजनाओं को दिलाने के नाम पर महिलाओं को गुमराह करने वाले युवक को जिलाधिकारी के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आज काफी संख्या में महिलायें कलेक्ट्रेट पहुंची जहां उन्होंने डीएम सुनील कुमार वर्मा से सरकारी आवास दिलाए जाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी के पूछने पर महिलाओं ने बताया कि रंजीत द्वारा उन्हें गुमराह करके बुलाया गया।
इस पर जिलाधिकारी ने सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को गुमराह करने वाले रंजीत पुत्र भारत सिंह निवासी भीखमपुर के खिलाफ 151 की कार्यवाही कराते हुये जेल भेज दिया।
मालगाड़ी की चपेट में आकर सफाईकर्मी की मौत, मचा हड़कंप
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं की आड़ में लोगों को गुमराह करने का काम कोई ना करें। जिन अपात्र लोगों को आवास आवंटित हो गया है उनसे पैसे की रिकवरी की जाएगी।