उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध रुप से हथियार आदि बनाने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सीतापुर,फिरोजाबाद व अमेठी में असलहा फैक्ट्रियों का पर्दाफाश करते छह बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार आदि बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीतापुर कोतवाली देहात पुलिस ने सूचना के आधार पर बड़ागांव के निकट बाग के पास से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले दो बदमाशों नगही मल्लापुर निवासी रामसागर और चांदी निवासी सन्दीप को गिरफ्तार किया । उनके कब्जे से 23 निर्मित/अर्द्ध निर्मित शस्त्र, 11 कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण एवं पुर्जे आदि बरामद हुए।
Haridwar Kumbh Mela 2021: पहले शाही स्नान पर श्रद्धालुओं पर होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
उन्होंने बताया कि इसके अलावा फिरोजाबाद पुलिस ने कल रात मटसेना इलाके से सूचना के आधार पर सिकहरा के निकट यमुना नदी के किनारे जंगल के पास से अवैध हथियार फैक्ट्री संचालित करने वाले कोटला रोड़ निवासी राहुल और रामकुमार को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे एवं निशादेही से 13 निर्मित/अर्द्ध निर्मित शस्त्र, 09 कारतूस, 27 अवैध नाल विभिन्न बोर के हथियार बनाने के उपकरण एवं पुर्जे आदि बरामद हुए।
प्रवक्ता ने बताया कि अमेठी जिला पुलिस ने गौरीगंज इलाके में क्राइम ब्रान्च की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर बाबूगंज नहर पुलिया व राजापुर के पास से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले दो बदमाशों अमेठी निवासी सूरज कुमार उर्फ लाला और सुलतानपुर निवासी सत्तीदीन को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे व निशादेही से 08 निर्मित तथा अर्द्ध निर्मित असलहों के अलावा कुछ कारतूस तथा शस्त्र बनाने के उपकरण एवं पुर्जे आदि बरामद किए गये।
आजम खान के समर्थन में सपा की साइकिल यात्रा 12 मार्च से रामपुर से शुरू
उन्हेंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को आज अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।