लखनऊ। निगोहां पुलिस द्वारा लम्बे समय से अवैध शराब के धंधे के लिप्त थानांतर्गत गांव निवासी 5 लोगो को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ आबकारी अधिमियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गैंगस्टर एक्ट के शातिर लवलेश पटेल की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क
निगोहां थाना प्रभारी नन्दकिशोर ने बताया कि गुरुवार को निगोहां थाने में गठित की गयी एसएस आई रणवीर सिंह, एसएसआई अरुण कुमार, एसएसआई राम समुझ सहित 12 सदस्यीय संयुक्त टीम द्वारा अलग अलग जगहों से निगोहां थानांतर्गत गांव मीरानपुर निवासी उमेश कुमार, बैरिसाल पुर के मजरा रानीखेड़ा गांव निवासी रामू उर्फ राममनोहर, सब्जी गांव निवासी पप्पू, लालपुर गांव निवासी सत्यम रावत व बृह्मदासपुर गांव निवासी संदीप कुमार रावत को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।