लखनऊ। काकोरी में संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त करने के साथ ही जांच में जुट गई है।
काकोरी के रायपुर शराब ठेका के पास सैदपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क से चंद कदमों की दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से शव की शिनाख़्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अज्ञात व्यक्ति के शव को कही दूर से हत्या कर लाया गया और सुनसान जगह देखकर यहां डाल दिया गया। अज्ञात व्यक्ति के गुप्तांग के पास का हिस्सा खून से सना हुआ था। इसलिए ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।
उत्तराखंड: ताज होटल तीन दिन के लिए सील, 76 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह होगी साफइंस्पेक्टर काकोरी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि सूचना मिली कि सैदपुर जाने वाले मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
मौके पर पहुंच अज्ञात शव की शिनाख्त की गई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है।