कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार देर रात को अट्टूकल देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। यह मंदिर महिलाओं का सबरीमाला के नाम से भी जाना जाता है।
प्रियंका गांधी के साथ नीमोम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के मुरलीधरन और वट्टीयोटकावू से वीणा एस नायर समेत पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।
कांग्रेस महासचिव ने कट्टाकडा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने के बाद मंदिर में पूजा की। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में एक रोड शो में भी हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष पोंगल के अवसर पर लाखों महिलाएं अट्टूकल मंदिर की परिक्रमा लगाती हैं और बेहतर फसल के लिए पूजा करती हैं।