उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा गांव में अज्ञात बदमाशों ने बीती रात चुनाव प्रचार से वापस लौट रहे निवर्तमान ग्राम प्रधान के पुत्र को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने आज यहां कहा कि रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा गांव की निवर्तमान प्रधान इंदिरा देवी का पुत्र आशीष यादव मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए गया हुआ था।
यह जेल बनेगी बाहुबली मुख्तार अंसारी का नया ठिकाना, यूपी लाने की तैयारी पूरी
रात 11 बजे घर वापस लौट रहा था कि झंडे का पूरा गांव के समीप अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी । गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय मौके पर पहुंचे तो आशीष को देखा और परिजनों को सूचना दी।
आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल आशीष को परिजनों ने शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।