वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई सेंट्रल के जगजीवन राम वेस्टर्न रेलवे हॉस्पिटल में मेडिकल प्रैक्टिशनर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 06 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
कुल 139 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों का चयन टेलिफॉनिक/ व्हाट्सऐप इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। कोविड आइसोलेशन वार्ड में फुलटाइम मेडिकल कॉन्ट्रैक्ट (GDMO / स्पेशलिस्ट) पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
जारी पदों का विवरण
CMP-GDMO – 14 पद
नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट – 59 पद
रेडियोग्राफर – 02 पद
रेनल रिप्लेसमेंट/ हीमोडायलिसिस टेक्नीशियन – 01 पद
महाराष्ट्र में पहली से 8वीं क्लास तक के सभी छात्र बिना एग्जाम जे किए जाएंगे पास
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट – 02 पद
हॉस्पिटल अटेंडेंट– 60 पद
जरूरी डेट्स
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 03 अप्रैल 2021
ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्ट डेट – 06 अप्रैल 2021
इंटरव्यू की डेट – 08 अप्रैल 2021
काशी विद्यापीठ में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जून में होगी परीक्षा
अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग अलग हैं। आयुसीमा भी पदानुसार निर्धारित है। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन में इसकी पूरी जानकारी देखें। उम्मीदवार 06 अप्रैल से पहले ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर दें। डाक के माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। किसी भी उम्मीदवार को ट्रांस्पोर्ट के लिए अलाउंस भी नहीं दिया जाएगा। अन्य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं।