उत्तर प्रदेश के मऊ में लगातार 2 दिनों से कोविड-19 के 200 से अधिक पॉज़िटिव केसों के पाए जाने एवं कुल एक्टिव पॉजिटिव केसों के की संख्या 500 से अधिक हो जाने के कारण, जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने रात्रि कर्फ्यू (रात्रि 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक) लगाने का निर्देश दिया है ।
सभी मजिस्ट्रेटो/पुलिस क्षेत्राधिकारियो एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कड़ाई से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित व्यक्तियो/वाहनो/ के अतिरिक्त अन्य कोई घरों से बाहर न जाए।
कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक का कोरोना से निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज
आवश्यक सेवाओ से संबंधित जिन व्यक्तियों को बाहर जाना आवश्यक को वो आपने फ़ोटो पहचान पत्र के साथ ही बाहर निकले।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय/प्रांतीय राजमार्ग के किनारे के पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। अपरिहार्य कारणों यथा मेडिकल इमरजेंसी आदि हेतु यदि कोई बाहर निकलता है तो अपना फ़ोटो पहचान पत्र एवं सुसंगत कागजात अपने पास रखे।