लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्र में रहने वाले दस दबंग और अपराधियों के विरूद्ध उप्र गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के तहत पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की सीमा से 6 माह के लिए जिला बदर किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिन दस अपराधियों को जिला बदर किया है। उनमें दीपक पहाड़ी उर्फ दीपक वर्मा उम्र करीब 21 वर्ष निवासी 551 ज/13 राम प्रसाद खेड़ा थाना मानकनगर, पंकज मिश्रा उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बी-38 स्लीपर ग्राउंड थाना मानकनगर, विकास कुमार यादव उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मकदूमपुर थाना गोमतीनगर विस्तार।
बेटी से रेप की खबर सुन बौखलाया बाप, आरोपी के परिवार में बिछा दी छह लाशें
वीरेन्द्र उम्र करीब 26 वर्ष निवासी कुबहरा थाना नगराम, लक्ष्मी उम्र करीब 24 वर्ष निवासी कुबहरा थाना नगराम, पारस निगम उम्र करीब 38 वर्ष निवासी जरहरा थाना इंदिरानगर, सिराज उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम बेहटा थाना गुडंबा, अरूण शुक्ला उर्फ पंडित उम्र करीब 24 वर्ष निवासी आरती नगर थाना आलमबाग, बबलू उर्फ भूकंप उम्र करीब 25 वर्ष निवासी गढ़ी कनौरा थाना आलमबाग और मो. आरिफ उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम बेहटा थाना गुडंबा हैं। इन सभी पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देष दिये गये हैं।