आईपिएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 10वां मैच खेला जा रहा है। बता दे ये सीजन का पहला डबल हेडर का पहला मुकाबला है। जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हो रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का तय किया। बेंगलुरु ने 3 विकेट पर 100+ रन बना लिए हैं। फिलहाल अभी ग्लेन मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स क्रीज पर टिके हुए हैं।
BCCI के पूर्व CEO राहुल जौहरी कोरोना पॉज़िटिव, खुद को किया आइसोलेट
वहीं मैक्सवेल ने 28 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह इस सीजन में उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी है। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 41 बॉल पर 59 रन की पारी खेली थी। यह IPL में उनकी 8वीं फिफ्टी है। इससे पहले कप्तान विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया
वहीं, रजत पाटीदार 2 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट KKR के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने लिए। वे इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 2 सीरीज में फिटनेस टेस्ट में फेल हुए थे। राहुल त्रिपाठी ने 19 मीटर पीछे दौड़कर विराट का शानदार कैच लपका।