वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को हराने के लिए युद्धस्तर पर स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है।
इसी बीच अस्पतालों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने को लेकर शासन ने उप्र स्वास्थ्य विभाग में बड़े अफसरों के बदलाव किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जिनके तबादले किए हैं, जिनमें डॉ. संतोष कुमार पांडेय को अपर निदेशक (स्वास्थ्य) महानिदेशालय से निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ बनाया गया है।
विदेश से ऑक्सीजन मंगाने की तैयारी, वायुसेना के विमान करेंगे मदद
डां कंचन अग्रवाल को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय आगरा से निदेशक, राष्ट्रीय कार्यक्रम और डा. लिली को अपर निदेशक (परिवार कल्याण) परिवार कल्याण महानिदेशालय लखनऊ से इसी पद पर पदोन्नति करते हुए निदेशक बनाया गया है।