मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा गांव में शुक्रवार को पति की असामयिक मौत पर पत्नी खुद को कमरे में बंद कर आग के हवाले कर लिया।
गैपुरा निवासी विद्यालय प्रबंधक व कांग्रेस कमेटी छानबे के ब्लॉक अध्यक्ष 42 वर्षीय विनोद कुमार पांडेय की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पति की मौत पर 38 वर्षीय पत्नी मांडवी देवी ने पति वियोग में अपने कमरे को अंदर से बंद कर अपने को आग के हवाले कर लिया।
यूपी में 24 घंटे में कोरोना से 199 की मौत, 37 हजार से अधिक नए मामले
पत्नी को शव के पास न देख परिजन उसकी खोज करने लगे। कमरे से धुंआ निकलता देख लोग घर घुसे और बुरी तरह से जली मांडवी को बाहर निकाला। उपचार के लिए ले जाते समय महिला ने दम तोड़ दिया।
पांच बच्चों के सर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया।