देशभर में कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है। जिससे अब सब भयभीत हो गए हैं। अब हाल ही में जिसके चलते आईपीएल स्थगित हो गया है। अब कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कोरोना से संक्रमित पाए गए है। प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में कोरोना से संक्रमित होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के चौथे खिलाड़ी हैं। इस सीजन में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले सबसे ज्यादा खिलाड़ी केकेआर के ही हैं।
कोरोना से निपटने के लिए हर सम्भव हो मदद, गांव पर रखे विशेष नजर : स्मृति ईरानी
बता दे आज ही उन्हें सुबह न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टिम सीफर्ट की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। प्रसिद्ध कृष्णा का चयन एक स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में भारत की World विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप टीम में हुआ है। भारतीय टेस्ट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथेम्प्टन में 18 से 22 जून तक फाइनल में भिड़ेगी। हालांकि अब ये कहना भी मुश्किल है कि प्रसिद्ध कृष्णा टीम के साथ इंग्लैंड जा पाएंगे या नहीं।