देशभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है जिसको देखते हुए सभी वैक्सीनेशन की ओर अपना रुख कर रहें हैं। आम लोगों के साथ ही साथ कई सितारे भी कोरोना वैक्सीनेशन लगवा चुके हैं। इस लिस्ट में अब मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का भी नाम शामिल हो गया है। अंकिता ने एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि अंकिता कोविड वैक्सीनेशन का डोज लेते हुए काफी डर रही हैं और उनके पसीने छूटते नजर आ रहे हैं। अंकिता वीडियो में कहती सुनाई देती हैं- अरे बाप रे… देवा देवा..।’ अंकिता के इस मजेदार वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
टीवी स्टार गुरमीत चौधरी ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज
जिसके बाद ही अंकिता लोखंडे का ये मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन में अंकिता लोखंडे ने लिखा- ‘मैंने अपना लगवा लिया है, आप भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं।’ अंकिता के वीडियो पर लाखों लोग देख चुके हैं, जबतक हजारों फैन्स कमेंट कर चुके हैं। वहीं कई सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं।