देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रख है। जिसका सीधा असर एक बार फ़िर मनोरंजन जगत पर भारी पड़ रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन की फ़िल्म थैंक गॉड, जिसकी प्लानिंग पिछले दो सालों से चल रही है, पर कोरोना महामारी का खासा असर देखने को मिल रहा है। बता दे इंदर कुमार के निर्देशन में बन रही थैंक गॉड का मुहुर्त शॉट जनवरी 2021 में हो गया था और फ़िल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होने ही वाली थी लेकिन फ़िर कोरोना की दूसरी विस्फ़ोटक लहर ने इस पर ब्रेक लगा दिया जिसके चलते मेकर्स को खासा नुकसान उठाना पड़ा।
कोरोना काल में मदद कर रहे फरहान अख्तर, रोज़ 1000 थाली कर रहे डोनेट
दरअसल सिद्धार्थ के मिशन मजनू के लखनऊ शेड्यूल खत्म होने के बाद मेकर्स मध्य अप्रैल से थैंक गॉड की शूटिंग शुरू करने वाले थे। लेकिन अब दूसरी लहर ने भारत में कहर बरपा दिया जिसके चलते फ़िल्मों की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है। इन सबके कारण थैंक गॉड के मेकर्स को करीब 2 करोड़ रु का नुकसान उठाना पड़ा है।