आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को अप्रैल माह के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड्स के विजेताओं की घोषणा की। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय मैच में बाबर ने 82 गेंद में 94 रन की मैच जीताऊ पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने टी-20 श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में 59 गेंदों में 122 रनों की शतकीय पारी खेल पाकिस्तान को जीत दिलाई थी।
ज़िम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने दी करारी शिकश्त, 2-0 से किया क्लीन स्वीप
वहीं, एलिसा हीली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैचों में 51.66 की औसत और 98.72 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की श्रृंखला जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।